उज्जैन के महाकालेश्वर समेत चार ज्योतिर्लिंग के साथ गोवा की सैर करवाएगा आईआरसीटीसी





सीके न्यूज/छोटीकाशी। जयपुर। देश भर में कोविड.19 का प्रभाव कम होने के बाद भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अक्टूबर में 12 दिन की गोवा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ मंदिर, स्टेचू ऑफ यूनिटी तथा साबरमती आश्रम की यात्रा स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर को चलाने का फैसला किया गया है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बुधवार को बताया कि यह यात्रा 17 अक्टूबर को पठानकोट से शुरू होकर चंडीगढ़, अम्बाला, दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी, अलवर, जयपुर होते हुए 11 रात 12 दिन की अवधि में पर्यटकों को गोवा की सैर के साथ चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। ट्रेन में ऐसी तथा नॉन ऐसी दोनो प्रकार के कोच रहेंगे। सफ र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी इसके साथ ही कोच को सैनिटाइज किया जाएगा तथा इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है। इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी। इस ट्रैन का किराया स्लीपर श्रेणी में 11,340/- प्रति वयक्ति तथा थ्री एसी श्रेणी में 18,900/- प्रति वयक्ति रखा गया है, जो कि अब तक किसी भी संस्था द्वारा लिए गए कीमत से न्यूनतम कीमत है। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में आकर भी बुकिंग करवा सकते है। इस ट्रैन जाने वाले यात्री व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रैन की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है अथवा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है।


भारत दर्शन ट्रेन में सफर के फायदे

ट्रेन में थ्री एसी श्रेणी/स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट मिलता है, यात्रियों के ठहरने के लिए आवास का इंतजाम किया जाता है, यात्रा के दौरान रेल के अलावा धर्मशाला तक बस ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलती है, ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड तथा कोच मैनेजर तैनात होता है, केंद्रीय कर्मचारी इस यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए आईआरसीटीसी यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करता है।