रोडवेडकर्मियों ने जयपुर में 5 अक्टूबर को जयपुर में महारैली करने का लिया फैसला!




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेजकर्मियों के संयुक्त मोर्चे ने सोमवार को ऐलान किया है कि 5 अक्टूबर को जयपुर में महारैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचे। आज हुई एक सभा को सम्बोधित करते हुए विक्रम सिंह राठौड़, जगतपाल धतरवाल, महावीर सिंह, किसन सिंह चौहान, लीलाकृष्ण, जाहिद हुसैन, रविंद्र जेतली, सरदार सतनाम सिंह, मोहनलाल पंवार, देवी प्रकाश शर्मा, मोहन विश्नोई ने यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मांग पत्र पर सीएम, परिवहन मंत्री, रोडवेज प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। संयुक्त मोर्चे द्वारा पूर्व में घोषित आंदोलनों में जुलाई से सितंबर तक सात चरण पूरे कर लिए हैं। शेष चरणों में 5 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित महा रैली की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में आगामी 25 से  26 अक्टूबर दो दिन रात का धरना तत्पश्चात 27 अक्टूबर को रोडवेज का चक्का जाम हड़ताल की जायेगी। शाखा सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि आज एसोसिएशन बीकानेर की बैठक आयोजित कर जयपुर महारैली में लगभग 50 कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना बताई गई। सभा में करमचारियों की स्थानीय विभिन्न समस्याओं को सुना गया और समाधान हेतु मुख्य प्रबंधक के मौजूद नहीं होने पर प्रबंधक वित्त पूजा जोईया से वार्ता करने पर समाधान कर देने का आश्वासन दिया गया।