फ्री हड्डी एवं दंत रोग जांच कैम्प 5 सितम्बर को फ्लोरल हॉस्पिटल में, डॉ. मोहता, डॉ. सोनी व डॉ. संगेलिया देंगे सेवाएं




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। फ्लोरल हॉस्पिटल और संकल्प फाउंडेशन, बीकानेर के संयुक्त तत्वाावधान में नि:शुल्क हड्डी एवं दंत रोग जांच शिविर का आयोजन शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में 5 सितम्बर, रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। निवेदनकर्ता अमित डांग व विनय आचार्य ने बताया कि शिविर में केवल 100 मरीज ही रजिस्टर किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन वर्तमान में चालू है और 4 सितम्बर तक लिए जा रहे हैं। जिसका समय सुबह 9 से शाम 8 बजे तक है। शिविर में विशेषज्ञ एमएस ऑर्थो डॉ. पंकज कुमार मोहता, एमडीएस डॉ. नितिन सोनी, एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश संगेलिया परामर्श देंगे। वहीं नि:शुल्क परामर्श के साथ डॉ. मोहता व डॉ. सोनी द्वारा लिखी गयी खून की जांच व एक्सरे नि:शुल्क किया जाएगा। इसके अलावा घुटने दर्द के मरीजों के पीआरपी थैरेपी भी फ्री की जाएगी। कमर दर्द व गठिया का इलाज सायेटिका का इलाज (एक्सरे की सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी), कमर दर्द के मरीजों को नर्व रुट ब्लॉक इंजेक्शन नि:शुल्क, नि:शुल्क दांत की सफाई व हिलता हुआ दांत नि:शुल्क निकाला जाएगा।