खजूर की 35 किस्मों पर चल रहा अनुसंधान, 19 विभिन्न किस्मों के कुल 117 खजूर के पौधे लगाए




सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। अखिल भारतीय शुष्क क्षेत्र फल समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित खजूर अनुसंधान केंद्र पर खजूर के नये बगीचों की स्थापना की शुरुआत गुरुवार को कुलपति प्रो आर पी सिंह ने एक पौधा लगाकर की। इस अवसर पर खजूर की  विभिन्न 19 किस्मों के 117 पौधे लगाए जा रहे है। इस बार की विशेषता है कि अलग-अलग 17 किस्में पहली बार लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि खजूर अनुसंधान केंद्र बीकानेर पर वर्तमान में 35 किस्मों में अनुसंधान का कार्य चल रहा हैं। अब 17 नई किस्मों के साथ कुल 52 किस्मों जर्मप्लाज्म पर अनुसंधान का कार्य होगा। कार्यक्रम के दौरान अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एस आर यादव एवं खजूर फार्म प्रभारी डॉ राजेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।