कलेक्टर नमित मेहता ने किया लोकार्पण, पीबीएम वीरा सेवा सदन धर्मशाला में नवीन 100 बैड की आवासीय क्षमता का हुआ विस्तार




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। वीरा देवी रामचंद्र झंवर चेरिटेबल ट्रस्ट नोखा द्वारा संचालित वीरा सेवा सदन धर्मशाला पीबीएम अस्पताल की नवीन 150 बैड की आवासीय क्षमता का लोकार्पण जिला कलक्टर नमित मेहता के कर कमलों से व लोहावट निवासी समाजसेवी बद्रीनारायण राठी की अध्यक्षता एवं सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रमुख ट्रस्टी श्रीनिवास झंवर ने बताया कि पूर्व में धर्मशाला में 72 कमरे तथा 10 डोरमेट्री हॉल के साथ 300 बैड की क्षमता थी। मरीजों के परिजनों की सुविधा एवं अधिकता को देखते हुए पूर्व क्षमता को बढाकर 18 नए कमरे तथा 100 डोरमेट्री बैड की क्षमता के चार हॉल का निर्माण द्वितीय तल पर करवाया गया है। अब पीबीएम वीरा सेवा सदन की कुल बैड क्षमता 450 बैड हो जायेगी। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, राधाकिशन झंवर, माणकलाल झंवर, मुरलीधर झंवर, मदनगोपाल झंवर, श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के श्रीकिशन मूंधड़ा, हनुमान झंवर, सुनील झंवर, अशोक मूंधड़ा, रमेश अग्रवाल, विनोद जोशी आदि उपस्थित हुए।