महापौर Sushila Kanwar Rajpurohit ने किया औचक निरीक्षण, पाई कमियां दिए सख्त निर्देश




CK NEWS/CHHOTIKASHI : नगर निगम बीकानेर महापौर आज  बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण पर रहीं। दोपहर 12 बजे वल्लभ गार्डन पहुंची महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वल्लभ गार्डन फ्लाईओवर के पास डंपिंग यार्ड की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्रालियों को रोककर उनमें लाए गए कचरे को देखा तो हकीकत सामने आई। ट्रैक्टर ट्रॉली का भुगतान ट्रिप पर होने के कारण लगभग सभी ट्रॉली में क्षमता से अत्यधिक कम कचरा पाया गया। किसी किसी ट्रॉली में तो मात्र एक पुराना कूलर और कुछ सूखे पेड़ का कचरा मिला । नाराज महापौर ने ट्रैक्टर  ट्रॉली की पर्ची काट रहे कर्मचारी की जमकर खिंचाई की। मौके पर बुलाए गए स्वास्थ्य अधिकारी को भी सख्त निर्देश दिए गए । जिसके बाद ट्रॉली को बिना पर्ची काटे पुनः वार्ड से कचरा लाने भेज दिया गया। महापौर ने मौजूद सभी कर्मचारियों को सक्रियता से ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच करने के भी निर्देश दिए गए। मौजूद कर्मचारी ने महापौर को बताया की ट्रैक्टर ट्रॉली वाले वार्ड से कचरा न लेकर सिर्फ थोड़ा सा कचरा उठाते हैं और वार्ड से बाहर रूट के किसी अन्यत्र स्थान से मिट्टी एवं अन्य समान डालकर ले आते हैं जिससे वार्ड में ट्रैक्टर ट्रॉली प्रभावी रूप से मिट्टी एवं शिल्ट नही उठा रही। महापौर सुशीला कंवर के सोशल मीडिया पर लाइव चल रहे कैमरे ने सब रिकॉर्ड कर लिया। इस पर महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा को सख्ती से सभी ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच के निर्देश दिए।