राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित दीपक जोशी का सम्मान







बीकानेर, 27 अगस्त [CHHOTIKASHI]. शिक्षण का लाभ अगर अंतिम पंक्ति में बैठे छात्र को मिले तो शिक्षक द्वारा करवाया गया शिक्षण सफल माना जाता है । बीकानेर मंडल के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह ने आज जेलवेल स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक जोशी के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर जोशी की स्कूल पंहुच कर शुभकामनाऐ देते हुए उनका सम्मान भी किया. इस अवसर पर बोलते हुए तेजासिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे दीपक जोशी के किये गये नवाचारो से ही वही पुरस्कार के हकदार हो गये थे क्यूकि शिक्षक को पुरस्कार तो उनके द्वारा किये गये कार्यो से उनके शिष्य ही दिलवा देते है और शुद्ध भावना से किया गया शिक्षण ही उसका पुरस्कार होता है । इस अवसर पर बोलते हुए  सहायक निदेशक राजेश जोशी ने कहा कि दीपक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार किये जा रहे नवाचारो से ऐसा लग रहा था कि ये शिक्षक किसी बडे पुरस्कार का हकदार है और शिक्षा के क्षेत्र मे लगन और निष्ठा के कारण ही इस युवा अध्यापक ने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर को गौरवान्वित करवा दिया है । सादुल स्कूल की प्रधानाचार्य डाँ सोनिया शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होना बीकानेर मंडल के अन्य शिक्षको के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत होगा जिसका फायदा सरकारी विद्यालयो मे पढने वाले बच्चो को अवश्य मिलेगा । संचालन करते हुए व.अ.सुभाष जोशी ने कहा कि दीपक जोशी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से शिक्षा मे नवाचारो की प्रतिसप्रद्धा शिक्षको में बढेगी जिसका फायदा सरकारी विद्यालयो मे अध्ययनरत बच्चो को तो मिलेगा ही अभिभावको का रूझान भी सरकारी विद्यालयो की और बढेगा । इस अवसर पर रवि गहलोत सहीत विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था ।