CK NEWS/CHHOTIKASHI, बीकानेर : विश्व हिंदू परिषद दाऊजी प्रखंड की मासिक बैठक धनीनाथ मठ, पँचमन्दिर में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रान्त उपाध्यक्ष अशोक परिहार की अध्यक्षता रही तथा कैलाश आश्रम, ऋषिकेश के माधवानंद जी महाराज का मार्गदर्शन रहा। बैठक में आगामी 14 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद द्वारा विश्व भर में मनाए जाने वाले अखण्ड भारत संकल्प दिवस के निमित्त विहिप के दाऊजी प्रखण्ड द्वारा स्टीकर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया तथा अखण्ड भारत दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय मे चर्चा विमर्श किया गया। बैठक में परिषद के दाऊजी प्रखण्ड अध्यक्ष किशोर कुमार बांठिया व उपाध्यक्ष महेश उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम के निमित्त कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा। महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा , महानगर मन्त्री ऋषिराज सिंह भाटी तथा महानगर गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखण्ड भारत संकल्प दिवस के निमित्त स्टीकर एवं पोस्टर का विमोचन