सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान में पिछले पांच वर्षों से अपने वेतन, पेंशन, रिटायरल भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे रोडवेजकर्मियों ने मंगलवार को एक घण्टे तक आक्रोशित प्रदर्शन किया। रिटायर्ड रोडवेजकर्मी गिरधारी लाल ने बताया कि गंभीर मुद्दों को लेकर जुलाई से अक्टूबर-2021 तक चरणबद्ध आंदोलनों का ज्ञापन बीते दिनों सीएम, परिवहन मंत्री व सीएमडी को भेजकर अनुरोध किया गया लेकिन अभी तक इस पर गौर नहीं किया गया है। क्रमिक पांचवें चरण में आज केन्द्रीय बस स्टैंड पर आक्रोशित कर्मचारियों ने एक घंटे का प्रदर्शन करते हुए मुख्य प्रबंधक के नहीं मिलने पर प्रबंधक वित्त श्रीमती पूजा जोईया का घेराव करने पर माह जुलाई के वेतन, पेंशन के लिए मुख्यालय जयपुर बात करने पर शीघ्रता से कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने रोडवेज व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रोडवेज के कर्मचारियों के आंदोलनों को हल्के में न ले कर प्रदेश नेताओं को बुलाकर उचित समाधान किया जाये ताकि सरकार अपनी कल्याणकारी छवि को बरकरार रख सके अन्यथा आक्रोशित कर्मचारी आगामी 27 अक्टूबर को रोडवेज बसों का चक्काजाम करने से भी नहीं चूकेंगे। आज रोडवेज के घटक संगठनों एटक, सीटू, इंटक, रिटायर्ड एसोसिएशन के नेताओं, कर्मचारियों ने नारेबाजी से प्रदर्शन में भाग लिया। साथ ही बुधवार को भी दोपहर एक से दो बजे तक घण्टे का प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।
रोडवेज कर्मियों ने किया वेतन, पेंशन, रिटायरल भुगतान के लिए एक घंटे आक्रोशित प्रदर्शन