CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER : राजस्थान पुष्टिकर खेल संस्थान एव मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा पुष्करणा दिवस के अवसर पर पुष्करणा स्टेडियम कार्यालय में सभी सदस्यों की तरफ से पुष्करणा बाह्मण समाज की कुलदेवी माँ उष्ट्र वाहिनी का विधिवत् पूजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विजय शंकर हर्ष, भरत पुरोहित, विमल आचार्य, इंदर जोशी , प्रेम जी पुरोहित, केशव पुरोहित, अशोक छंगाणी, कालू महाराज, आशुतोष पुरोहित, देवेंद्र पुरोहित, आशीष किराडू, मिथुन बोहरा, विनय रंगा तथा मास्टर बच्ची क्लब समिति के शिवा जी आहूजा, सुनील बांठिया, नवल कल्ला, महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, श्रीनारायण व्यास सहित पुष्करणा समाज एव समिति के अनेक लोग उपस्थित हुए!
पुष्करणा बाह्मण समाज की कुलदेवी माँ उष्ट्र वाहिनी का विधिवत् पूजन!