शर्ट उतारकर किया रोडवेजकर्मियों ने प्रदर्शन, तीन महीने तक चरणबद्ध आंदोलन करने का लिया निर्णय




सीके न्यूज/छोटीकाशी-बीकानेर। राजस्थान में रोडवेजकर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को शर्ट उतारकर (अर्धनग्न) प्रदर्शन किया और तीन महीने तक चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा भी किया। संयुक्त मोर्चे और एसोसिएशन के सचिव गिरधारी लाल ने बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा 2016 से निरंतर आंदोलन करने के बावजूद ना ही रोडवेज प्रशासन और ना ही राजस्थान सरकार कोई सुनवाई नहीं करने पर अगस्त से अक्टूबर 2021 तक चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने दो माह की पेंशन नहीं मिलने और पांच सालों से रिटायरल भुगतान नहीं मिलने पर भारी आक्रोश व्यक्त किया। एटक यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदारा, सीटु युनियन के मोहर सिंह, इंटक युनीयन के भूरा राम ने भी विचार रखे। रोडवेजकर्मियों ने रोडवेज व राजस्थान सरकार से अपील की संयुक्त मोर्चे के नेताओं की समय रहते बैठक बुलाकर रोडवेज के 11 सूत्री करमचारियों की मांगों पर वार्ता करनी चाहिए। वार्ता नहीं होने तक करमचारियों का आंदोलन चरणबद्ध निरंतर चलता रहेगा। साथ ही 27 अक्टूबर को चक्का जाम हड़ताल करने की भी मोर्चे द्वारा चेतावनी दे दी गई है। आज के प्रदर्शन में लगभग 100  सभी वर्गों के कर्मचारियों ने बढ चढ नारेबाजी से भाग लिया। श्यामदीन, जगतपाल, किसन सिंह चौहान, ओम पुरोहित, महावीर सिंह, जाहिद हुसैन, मदनगोपाल, मोहर सिंह, मनीराम, जगदीश ज्याणी, घनश्याम शर्मा, रामकुम्हार सहित अनेक ने प्रदर्शन में भाग लिया।