उच्च शिक्षा मंत्री Bhanwar Singh Bhati ने लांच किया केडबरा ऑनलाइन शॉपिंग एप्प




CK NEWS/CHHOTIKASHI-बीकानेर, 25 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बुधवार को केडबरा ऑनलाइन शॉपिंग एप्प लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन बढ़ा है। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में यह आमजन के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। मदनगोपाल गहलोत ने केडबरा ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि इसके माध्यम से सीबीएसई, मेडिकल, आई.आई.टी, नेट, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से घर बैठे प्राप्त की जा सकती हैं। इस दौरान मनीष जोशी, दिलीप बांठिया, एड.गणेश टाक, महावीर गहलोत मौजूद रहे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने सुने अभाव अभियोग

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को अपने आवास पर आमजन की समस्याओं की सुनवाई की तथा इनके त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आमजन से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को अविलंब निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जनप्रतिनिधि नियमित रूप से आमजन से मिलते हुए उनके दुःख दर्द दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार  द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण एवं इनकी समीक्षा की व्यवस्था की गई है। इससे आमजन को राहत मिली है और सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।