950 किलोमीटर 19 दिनों में साइकिल पर सफर पूर्ण कर रैली के बीकानेर पहुंचने पर जोरदार स्वागत








सीके न्यूज/छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] तोपखाना रेजीमेंट की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर रेजीमेंट द्वारा निकाली जा रही साइकिल रैली मंगलवार को बीकानेर पहुंची। जहां कमांडेंट अमिताभ पंवार के नेतृतव में स्वागत किया गया। साइकिल रैली 16 जुलाई को गुजरात के भुज से रवाना हुई थी। 950 किलोमीटर की दूरी तय कर बीकानेर पहुंची यह साइकिल रैली 15 अगस्त को अटारी बॉर्डर पर पहुंचेगी। पंवार ने बताया कि यह साइकिल रैली भारत सरकार के 'फिट इंडिया मूवमेंट' व बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के आदर्श वाक्य के अंतर्गत आमजन को जागरुक करते हुए अटारी बॉर्डर पहुंचेगी।