सीके न्यूज/छोटीकाशी-बीकानेर। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने बुधवार को स्कूलों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि कक्षा 1 से आठवीं में राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत सत्रपर्यंत प्रवेश जबकि कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के लिए 16 अगस्त तक ही आवेदन करना होगा। इसके बाद सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में एडमिशन नहीं होगा। स्वामी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 जुलाई तक एडमिशन की डेट्स तय की गई थी, लेकिन अब इसमें फेरबदल कर दिया गया है। 10वीं का रिजल्ट देर से आने के कारण तारीखों में बदलाव करना पड़ा है। जो स्कूल अब तक स्कूल नहीं गए हैं और जिन्होंने स्कूल जाकर छोड़ दिया है, उन्हें पूरे साल स्कूल में एडमिशन दिया जा सकेगा। यह एडमिशन क्लास एक से आठ तक होगा।
राजस्थान की स्कूलों में आठवीं कक्षा तक आरटीई के तहत सत्रपर्यंत प्रवेश, 9 से 12 में प्रवेश के लिए तारीख 16 अगस्त