जल जीवन मिशन में 4163 गांवों में 7 लाख 70 हजार 395 'हर घर नल कनेक्शन' को मंजूरी




जयपुर/बीकानेर (सीके न्यूज, छोटीकाशी)। राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ बी डी कल्ला की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की नीति निर्धारण समिति (पीपीसी) की 205वीं बैठक मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की गई। डॉ कल्ला ने बीकानेर से वीसी के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए जल जीवन मिशन के तहत वृहद पेयजल परियोजनाओं तथा वृहद पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि की योजनाओं में 4 हजार 163 गांवों की 62 योजनाओं में 7 लाख 70 हजार 395 'हर घर नल कनेक्शन' देने के एजेंडा प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। इन पर 5056 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की जाएगी। वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत 4718 करोड़ रुपये से अधिक लागत  की 21 योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इनमें 2 हजार 815 गांवों में 7 लाख 10 हजार 169 'हर घर नल कनेक्शन' दिए जाएंगे। इसी प्रकार वृहद पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि की योजनाओं में 41 सिंगल एवं मल्टी विलेज ग्रामीण पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव मंजूर किए गएए इनमें 1348 गांवों में 60 हजार 226 'हर घर नल कनेक्शन' होंगे, जिन पर 338 करोड़ रुपये से अधिक व्यय होंगे। सवाईमाधोपुर में मोरल नदी पर एनीकट निर्माण पर 16.26 करोड़ तथा बीसलपुर प्रोजेक्ट में सूरजपुरा से सांभर तक 539 गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन मेन पाइपलाइन के लिए 265.96 करोड़ रुपये के व्यय के प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया। कल्ला ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 'हर घर नल कनेक्शन' के लक्ष्यों को वर्ष 2024 तक पूरा करने के लिए सभी अभियंता निर्धारित टाइमलाइन की पालना करे। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी विचार रखे।