BSF के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया फायरिंग रैंज का उद्घाटन











बीकानेर, 22 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] Border Security Force {BSF} के महानिदेशक राकेश अस्थाना Director General Rakesh Asthana सोमवार को बीकानेर पहुंचे और सीमा सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही सैक्टर मुख्यालय बीकानेर में नवनिर्मित फायरिंग रैंज का उद्घाटन किया। दौरे के दौरान उनके साथ बीएसएफ वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन [बावा] की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना भी मौजूद रहीं। उन्होंने सीमा प्रहरियों के परिवारों को संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। विदित रहे कि बावा, बीएसएफ परिवार के कल्याण हेतू बनाया गया कल्याणकारी संस्थान है जो सीमा प्रहरियों के कल्याण हेतू कार्यक्रम चलाती है। इस अवसर पर श्रीमती अनु ने अग्रिम सीमा चौकी में बीएसएफ की महिला प्रहरियों हेतू नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन किया एवं बीकानेर परिसर में सीमा प्रहरी परिवारों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही सीमा प्रहरियों के कल्याण हेतू बावा संगनी शॉप का भी उद्घाटन किया। जिसमें बीएसएफ के कार्मिकों के परिवारजनों द्वारा बनाए गए उत्पादों/सामानों का विक्रय किया जाएगा।