सीके न्यूज/छोटीकाशी, बीकानेर। विश्व रिकॉर्डधारी 19 कार्यक्रमों को अपने नाम कर चुके बाइक पर करतब दिखाने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 66 जांबाज 15 अगस्त को बीकानेर में पहली बार हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को बताया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय के राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पर होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में सीमा भवानी दल की सात महिला कांस्टेबल भी इस हैरतअंगेज प्रदर्शन में शामिल होंगी। जांबाज दल 15 अगस्त के बाद इस एक साल में विभिन्न राज्य और शहरों में 26 प्रदर्शन करेगा। जिसका शुभारम्भ 15 अगस्त से बीकानेर से किया जा रहा है और समापन अगले वर्ष 15 अगस्त 2022 को श्रीनगर के स्टेडियम में किया जाएगा। राठौड़ के अनुसार बीएसएफ के इंस्पेक्टर और टीम लीडर अवधेश के नेतृत्व में बीएसएफ के 66 जांबाज यहां पहुंच गए हैं।
विश्व रिकॉर्डधारी बीएसएफ के जांबाज 15 अगस्त को पहली बार बीकानेर में दिखाएंगे बाइक पर करतब