उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के 12 सितम्बर को होने वाले मंडल अधिवेशन को धूमधाम से मनाने का संकल्प





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के रविवार, 12 सितम्बर को होने वाले मंडल अधिवेशन को लेकर यहां चर्चा व रेलकर्मियों में जनसम्पर्क किया गया। अधिवेशन को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया। मंडल मंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि अधिवेशन को लेकर विस्तार से चर्चा करने के बाद विभिन्न पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। जोनल कोषाध्यक्ष सुनील सादी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश, मंडल मंत्री हनुमान, जोनल उप महामंत्री अमर सिंह सिहाग, ब्रांच सचिव बीकानेर नीलेंद्र, ब्रांच सचिव लालगढ़ बाबूलाल, ब्रांच सचिव हनुमानगढ़ शैलेंद्र, ब्रांच सवि बीकानेर वर्कशॉप रमेश चौधरी समेत अनेक प्रमुख कार्यकर्ता अधिवेशन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। सुनील सादी ने यह भी बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की रेलवे बोर्ड से प्रमुख मांगों में निजीकरण/निगमीकरण बंद किया जाए, नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, महंगाई भत्ते की बकाया किश्तों का एरियर सहित भुगतान किया जाए, रात्रि ड्यूटी भत्ता बिना किसी सीलिंग लिमिट के दिया जाए, कोविड.19 महामारी के दौरान अनुपस्थित हुए कर्मचारियों की विशेष अवकाश लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही बंद की जाए, एलडीसीई सभी के लिए खोला जाए, पदों का विसर्जन बंद किया जाए, सभी रिक्त पदों को भरा जाए, पदौन्नति एवं एमएसीपी के लिए बेंच मार्किंग वैरीगुड के स्थान पर गुड किया जाए तथा दरों को महंगाई के अनुसार निर्धारित किया जाए तथा सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किया जाना शामिल है।