मंत्री भंवरसिंह भाटी ने दिखायी औषधीय पौध वितरण के वाहन को हरी झण्डी ; बोले बीकानेर में-राज्य में 1 करोड़ 30 लाख परिवारों को होगा पौधों का फ्री वितरण






सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने रविवार को बीकानेर में कहा कि राज्य में आने वाले समय में 1 करोड़ 30 लाख परिवारों को औषधि पौधों का नि:शुल्क वितरण होगा। पौध वितरण की सभी व्यवस्थाएं की गई। उन्होंने कहा कि घर-घर औषधि योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक घरों तक तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय के पौधे पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पौधों को अपने घरों में उगाकर आमजन अपनी तथा अपने परिवार की रोग प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुसार औषधीय पौधों का रोपण कर भली प्रकार संभाल की जाए। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रांगण में वन विभाग, जिला प्रशासन एवं डूंगर महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 72 वां वन महोत्सव आयोजित किया गया। आज ही से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 72 वां वन महोत्सव की और घर.घर औषधि योजना का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने यह भी कहा कि सीएम गहलोत की स्वस्थ राजस्थान-हरित राजस्थान संकल्पना को साकार करने की दिशा में औषधीय पौधों का वितरण करने की शुरूआत हुई है। कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस योजना में इस वर्ष राज्य के 50 प्रतिशत परिवारों को 4 औषधीय प्रजातियां तुलसी गिलोय अश्वगंधा एवं कालमेघ के दो दो पौधों की किट बनाकर घर-घर वितरित की जाएगी। शेष 50 प्रतिशत परिवारों को अगले वर्ष निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। योजना में 5 वर्ष में प्रत्येक परिवार को कुल 24 औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि पूरे महाविद्यालय में लगभग 11000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अभी तक लगभग 1500 वृक्ष लगाये चुके हैं।  उन्होनें कहा कि प्रति सप्ताह महाविद्यालय में 250 वृक्षारोपण निरंतर जारी है। मेयर श्रीमती सुशीला कंवर ने पौधारोपण उपरांत पौधों को बच्चों की तरह संभाल कर पालने का आह्वान किया। मुख्य वन संरक्षक बीकानेर राजेश जैन ने योजना का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इससे पहले मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोटाराम मेघवाल, मेयर श्रीमती सुशीला कंवर, कलक्टर नमित मेहता, मुख्य वन संरक्षक राजेश जैन, डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य जी पी सिंह एवं जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं वन अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में औषधीय पादपों का वृक्षारोपण किया। मण्डल वन अधिकारी ई रंगास्वामी ने आभार व्यक्त किया। डीएफओ वीरेन्द्र जोरा ने औषधि योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में औषधीय पौधों की किट प्रदान की गई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोटाराम मेघवाल, मेयर श्रीमती सुशीला कंवर, कलक्टर नमित मेहता, मुख्य वन संरक्षक राजेश जैन द्वारा घर-घर औषधि योजना में नि:शुल्क वितरण किए जाने वाले पौधों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।