सीके न्यूज/छोटीकाशी, बीकानेर। बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों के संयुक्त मंच एयूएबी एनयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत गुरुवार को बीकानेर में भी भोजनावकाश में पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट पर एयूएबी के बैनर तले विभिन्न यूनियनों के अधिकरियों व कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एयूएबी एबीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में जिन मांगो के निराकरण की मांग को लेकर किया गया उनमें बीएसएनएल को 4 जी सेवा आरंभ करने की अनुमति, डीओटी तुरंत बकाया राशि 39 हजार करोड़ रुपए का भुगतान बीएसएनएल को करने, वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीदने की तुरंत अनुमति, मोबाइल उपकरणों की खरीद में बीएसएनएल के साथ भेदभाव नहीं करने, कर्मचारियों के लिए तीसरा वेतन संशोधन लागू करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन संशोधन लागू करने सहित अनेक मांगे शामिल है। हुसैन ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए एयूएबीए बीकानेर के जिला संयोजक गुलाम हुसैन, एयूएबीए बीकानेर के जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड, मदन पुरी, मनोज चौहान, सेवानिवृत यूनियन के जिला सचिव रशीद अहमद ने भी विचार रखे। प्रदर्शन में राजेन्द्र बिनावारा, सलीमूदीन, दीपचन्द, विकास भण्डारी, मौ हनीफ, गिरीराज पारीक, जितेन्द्र चिनियां, राकेश पायल, मनोज चौधरी, मौ जहीर सहित अनेक उपस्थित थे।
विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग को लेकर बीएसएनएल अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन