पेट्रो पदार्थों, घरेलू गैस दामों में हो रही वृद्धि के विरुद्ध देहात की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान का आगाज !




बीकानेर, 15 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर कांग्रेस शहर व देहात की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण बेलगाम होती महंगाई तथा दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दामों में हो रही अनियंत्रित वृद्धि के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान का हुआ आगाज देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत की मौजूदगी में हुआ। गहलोत ने कहा कि हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार पेट्रोलए डीजलए रसोई गैस पर लगी एक्साइज ड्यूटी को कम कर आमजन को राहत दें, लगातार बढ़ती महंगाई मोदी सरकार की गलत नीति और नीयत का नतीजा है। केन्द्र सरकार ने पिछले सात साल में महंगाई को कम करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण आज इतनी महंगाई हो गई है कि आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। कोविड के कारण पहले ही सभी की आमदनी कम हुई है एवं बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के जेब खर्च का हिसाब बिगाड़ दिया है। वही दूसरी ओर देहात की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक अध्यक्ष, प्रमुख, प्रधान की मौजूदगी में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों तथा महंगाई के खिलाफ  सिग्नेचर केम्पेन अभियान का आगाज हुआ। देहात कांग्रेस प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन ने बताया कि इस केम्पेन में लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व युआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, शहर ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग, उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, हनुमान चौधरी, देहात महिला अध्यक्ष शशिकला राठौर, पार्षद मनोज किराडू, महासचिव श्रीराम पंवार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, ललित तेजस्वी, सेवादल उपाध्यक्ष बिशनाराम गोदारा, सेवादल नरसिंह दास, महासचिव आनंद जोशी, मैक्स नायक, सेवादल योगेश पालीवाल, हंसराज विश्नोई सहित अनेक मौजूद रहे।