विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर बीएसएनएल अधिकारियों/कर्मचारियों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल !




सीके न्यूज/छोटीकाशी बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कर्मचारियों व अधिकारीयों के सयुक्त मंच एयूएबी नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत आंदोलन के दूसरे चरण में बुधवार को बीकानेर में भी पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक, बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट पर एयूएबी के बैनर तले विभिन्न यूनियनों के कर्मचारी व अधिकारी राष्ट्रव्यापी आहवान के तहत एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे। एयूएबी बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण मे यह भूख हड़ताल जिन मांगों के निराकरण की मांग को लेकर की गयी थी उसमें बीएसएनएल को 4 जी सेवा आरंभ करने की अनुमति देना, दूरसंचार विभाग तुरंत बकाया राशि 39 हजार करोड़ रुपए का भुगतान बीएसएनएल को करने, बीएसएनएल को वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीदने की तुरंत अनुमति प्रदान करने, मोबाईल उपकरणों की खरीद में बीएसएनएल के साथ भेदभाव न करने, बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए तीसरा वेतन संशोधन लागू करने, बीएसएनएल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन संशोधन लागू करने सहित अनेक मांगे शामिल है। सभा को सम्बोधित करते हुए एयूएबी बीकानेर के जिला संयोजक गुलाम हुसैन, जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड, बीएसएनएनईयू परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास, सेवा के जिला सचिव मनोज चौहान, सेवानिवृत यूनियन के जिला सचिव रशीद अहमद ने भी विचार रखे।