कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, ऊंट गाड़े पर कार !, दूसरे पर बाइक और स्कूटर : खाली गैस सिलेंडरों को पहनायी मालाएं




बीकानेर, 12 जुलाई (सीके न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान तथा राजस्थान युवा कांग्रेस के निर्देश पर केन्द्र की भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित बढ़ती हुई बेलगाम मंहगाई के विरोध में जिला देहात युवा कांग्रेस की ओर से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से अम्बेडकर सर्किल स्थित पेट्रोल पम्पों पर पैदल मार्च के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि युवा कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के नेतृत्व में हुए इस विरोध में जनता व सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु तीन ऊंट गाड़ों में से एक गाड़े पर कार, दूसरे गाड़े पर बाइक व स्कूटर ओर तीसरे गाड़े पर खाली गैस सिलेंडरों को मालाएं पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाना ने कहा कि बेलगाम और तेजी से बढ़ती मंहगाई के कारण आमजन आर्थिक संकट से जूझ रहा है। केन्द्रीय सरकार को मंहगाई कम करने की हम माँग करते हैं। प्रदर्शन में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल सहित अनेक मौजूद रहे। वहीं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में भी प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दामों में हो रही अनियंत्रित वृद्धि के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया।