CK NEWS/CHHOTIKASHI BIKANER तेरापंथ धर्मसंघ में आज नया इतिहास बनाते हुए तेरापंथ भवन, गंगाशहर में मुनिश्री शांति कुमार जी के सानिध्य में कोविड प्रोटोकोल का पूर्ण पालन करते हुए नवाचार के साथ संयुक्त शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। संयुक्त शपथग्रहण कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर के नवमनोनित अध्यक्ष मिलाप चोपड़ा, तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के नवमनोनित अध्यक्ष वीजेंद्र जी छाजेड़ व तेरापंथ किशोर मंडल के नवमनोनित संयोजक कुलदीप छाज़ेड़ ने अपनी-अपनी नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करी। प्रो. श्री डीसी जैन ने टीपीएफ़ पदाधिकारियों एवं निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने तेयुप व किशोर मण्डल पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवायी तथा नवमनोनित अध्यक्षों का साफ़ा पहनाकर जतन जी संचेती व रतन जी छल्लानी ने स्वागत किया। पूर्व महापौर व जीतो चेयरमेन नारायण जी चोपड़ा ने श्रावक निष्ठा पत्र का सभी को वाचन करवाते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व शपथग्रहण कार्यक्रम में पधारे शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष महावीर जी रांका, तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमरचंद जी सोनी, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती ममता रांका, अणुव्रत समिति सहमंत्री मनीष बाफ़ना, अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लुनिया, टीपीएफ़ पूर्व उपाध्यक्ष डॉ नीलम जैन, तेरापंथी सभा संगठन मंत्री जतन छाजेड़, तेयुप उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा, कन्या मण्डल संयोजिका योगिता भूरा व किशोर मंडल निवर्तमान संयोजक गुनीत आँचलिया ने मंच के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित करी। टीपीएफ़ संयुक्त कोषाध्यक्ष सीए मोहित संचेती ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ के पधारे सभी श्रावकों का स्वागत किया व अंत में मुनि शांति कुमार जी ने सभी पदाधिकारियों को अपना कर्तव्य निर्वहन सेवा, संस्कार व संगठन की भावना से करने का संदेश दिया व साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल, राज्यमंत्री भँवर सिंह भाटी व कोलायत प्रधान पुष्पादेवी सेठिया का पत्र द्वारा बधाई संदेश प्राप्त हुआ।
नवाचार के साथ संयुक्त शपथग्रहण समारोह, नारायण चोपड़ा ने श्रावक निष्ठा पत्र का सभी को वाचन करवाया