प्रयागराज-जयपुर एक्सटेंशन बीकानेर ट्रेन को जल्द चलाया जाए, पुरी ट्रेन के खाली रेक को भेजें हरिद्वार




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। रेल मामलों के विशेष जानकार विनोद भटनागर ने ट्रेनों के मामलों में रेलवे बोर्ड से सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है। उनके अनुसार छह महीन से भी अधिक पहले से मंजूर प्रयागराज-जयपुर ट्रेन जिसका एक्सटेंशन बीकानेर तक ऑर्डर हो चुके हैं को जल्द चलाया जाए वहीं बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रेक को हरिद्वार तक भेजा जाए। उन्होंने बताया कि बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू होते हुए जयपुर का रुट बड़ी लाइन का हो चुका है तथा इस रुट पर वर्तमान में कोई भी ट्रेन नहीं है रेलवे बोर्ड द्वारा प्रयागराज-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाया गया है और इसी रुट से चलाने की मंजूरी भी मिल चुकी है अब कोरोनाकाल फिलहाल खत्म सा ही है इसलिए इस ट्रेन को जल्द चलाया जाए ताकि बीकानेर का जुड़ाव सीधा मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, गोवर्धन से हो जाएगा। वहीं पुरी से चलकर जो ट्रेन बीकानेर आती है उसका रैक यहां खड़ा रहता है कोरोनाकाल से पहले यही ट्रेन हरिद्वार जाकर वापिस आकर पुरी के लिए रवाना भी हो जाती थी उसी का उपयोग पुन: शुरु किया जाए तो लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी। इसके अलावा बीकानेर से जयपुर वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर होते हुए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए जो बीकानेर से जयपुर चलकर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाए। वापसी में यह गाड़ी शाम को जयपुर से 5 बजे चलाई जाए क्योंकि जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस दोपहर में 2:15पर जयपुर पहुंचती है इसलिए उस गाड़ी की उपयोगिता जयपुर के लिए सिद्ध नहीं होती है, इसी प्रकार पुरी के खाली रेक से हरिद्वार तक गाड़ी चलाई जा सकती है, बीकानेर से दादर के स्पेयर रेक से पूर्व में सूरत तक गाड़ी चलाई जा सकती है इसमें ना रेक की जरूरत है बल्कि यात्रियों को लाभ होगा।