बीकानेर {CK NEWS/CHHOTIKASHI}। अक्षयपात्र फाउंडेशन एक सामाजिक परोपकारी संस्था है जो की संकट की घडी में, आपदा के समय पर गरीब, असहाय लोगों की मुलभुत आवश्यकता भोजन, कोई भी भूखा नहीं रहे इसके साथ लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती है। संस्था उपाध्यक्ष रघुपति दास ने बताया कि 20 मई से में अक्षय पात्र राजस्थान द्वारा राज्य के 9 जिलों में हजारो बेसहारा एवं जरुरतमंदों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। संस्था से प्रबंधक राजेश कौशिक ने बताया कि अक्षय पात्र संस्था बीकानेर शहर के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को पिछले 2 वर्षो से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गर्म एवं पोष्टिक उपलब्ध करवा रही है लेकिन वर्तमान में स्कूल बंद होने के कारण संस्था ने अपने संसाधनों का सदुपयोग जनसेवा हेतु करने का बीड़ा उठाया है एवं दानदाताओं के सहयोग से बीकानेर शहर में प्रतिदिन 1250 जरुरतमंदों को पका हुआ तैयार भोजन दिया गया। संस्था द्वारा इस दोरान लगभग 40 हजार लोगों तक भोजन एवं 2260 परिवारों तक सुखा राशन पहुचाया गया। संस्था के प्रबंधक चम्पालाल चौधरी, चंद्रप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि संस्था जन सेवा हेतु सदैव तेयार रहती है एवं निशुल्क भोजन की यह व्यवस्था आगे भी जारी रखने का प्रयास करेगी। जनप्रतिनिधियों ने संकट की घडी में संस्था के कर्मचारियों द्वारा 48 डिग्री के तापमान में भी जनसेवा को निरंतर जारी रखने एवं जरुरतमन्दो तक भोजन पहुचाने के काम की सराहना की। चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना काल में निरंतर यह भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास किया जाएगा एवं संस्था के जनसेवा कार्यो में जनसेवको, प्रतिनिधियों, दानदाताओं की अभिरुचि की अनुशंषा की जाती रहेगी। राशन किट वितरण कार्यक्रमों में मनोज कुमार रावत, शिव लखेसर, अजय सिंह सहित अनेक मौजूद रहे।
कोरोना काल में 40 हजार लोगों को पका हुआ भोजन, 2260 परिवारों को सुखा राशन दे चूका है अक्षयपात्र फाउंडेशन !