गायनोलॉजिकल सोसायटीज द्वारा राष्ट्रीय स्तर की वेबीनार 31 से






बीकानेर, 30 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान और बीकानेर की सभी गायनोलॉजिकल सोसायटीज द्वारा पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर वेबीनार बायोमेडिकल रिसर्च करने के विभिन्न तरीकों का व्याख्यान 'राज कनेक्ट 2021-07-29' जुलाई 31 और 1 अगस्त को ऑनलाइन वर्चुअल आयोजित की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. मुकेश आर्य की मौजूदगी में डॉ. सुदेश अग्रवाल, डॉ. दीप्ति वाहल, डॉ. स्वाति कोचर व डॉ. शैफाली दाधीच ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा जो प्रभावित हुआ है वो है शिक्षा। प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा संस्थान भी बंद हो गए जिससे पठन-पाठन अचानक ही परिदृश्य से गायब हो गया। लेकिन चिकित्सक जो फ्रंटलाइन वर्कर्स है उन्होंने अपने चिकित्सकीय काम के साथ यह मोर्चा भी संभाला। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय वेबीनार में देश के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन पांच सेशन होंगे जिनमें देश के कई शहरों से वक्ता शोध के लिए विषय के चुनाव, गाइड की भूमिका, विषय की प्रासंगिकता और समय के प्रबंधन के बारे में बताएंगे। शोध के लिए चुनी जाने वाली विभिन्न अध्ययन शैलियों के बारे में भी बताया जाएगा। अनुसंधान के माध्यम से हम चिकित्सा की वैकल्पिक व नवीन पद्धतियों के बारे में जान सकेंगे। साथ ही साथ शोध पत्र लिखने के तरीके, शोध पत्र के महत्वपूर्ण साक्ष्यों को ग्राफ और टेबल्स में प्रदर्शित करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। डॉ सुदेश ने बताया कि यह वेबीनार सिर्फ गायनी ही नहीं बल्कि अन्य विभागों के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होने वाला है। दूसरे दिन के सेशन में डॉ. हेमंत देशपांडे जो डी वाय पाटिल इंस्टीट्यूट के डिप्टी डीन है गर्भस्थ शिशु की धड़कन नापने के यंत्र (कार्डियोट्कोग्राफ) के बारे में जानकारी देंगे।