बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। स्वर्गीय जसकरण बोथरा स्मृति न्यास के बैनर तले गुरुवार को कलेक्टर नमित मेहता के सानिध्य में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को 25 इंफेंट रेडिएशन वॉर्मर व 5 फोटो थैरेपी सुपुर्द किए गए। न्यास से जुड़े कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि इस अवसर पर कॉलेज के नगर निगम कमिश्नर ए.एच.गौरी, प्रिंसीपल डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, डॉ. रंजन माथुर, बीकाजी समूह के प्रबंध निदेशक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू, डॉ. रेणु अग्रवाल, चम्पालाल डागा, मेघराज बोथरा, मूलचंद बोथरा, राजेश कुमार बोथरा, किसनलाल बोथरा, प्रकाश पूगलिया, इंदरमल सुराणा, ऋषभ बोथरा सहित अनेक मौजूद थे। बोथरा ने बताया कि यह मशीनें उन नवजात शिशुओं के लिए जीवनदायिनी है जो समय से पहले जन्म लेते है या जन्म के वक्त किसी बीमारी या उन्हें पीलिया हो जाता है। वर्तमान में बच्चा हॉस्पिटल में इन मशीनों की अति आवश्यकता को देखते हुए हमारे स्वर्गीय जसकरण बोथरा स्मृति न्यास ने यह निर्णय लिया और यह आवश्यकता को पूरा किया गया। इन मशीनों की कीमत लगभग 28 लाख रुपए की आयी है और चैन्नई की प्रतिष्ठित कम्पनी से मंगवायी गयी है। स्वर्गीय जसकरण बोथरा स्मृति न्यास के मुख्य ट्रस्टी मेघराज बोथरा व सिद्धार्थ बोथरा (मुम्बई) ने बताया कि प्रकृति में सुुनामी, बाढ़, सूखा, आकस्मिक आपदा समय-समय पर आती ही रहती है जिससे जीवन और सम्पत्ति की बहुत हानि होती है। इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने और जहां तक संभव हो इन आपदाओं को कम करने के उपाय और साधन खोजे जाएं। जरुरत के अनुसार समय-समय पर उनका न्यास पहले भी आगे आया है और आगे भी आता रहेगा। कलेक्टर मेहता ने यहां के भामाशाहों, दानदाताओं और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया कि न केवल कोरोनाकाल बल्कि समय-समय पर उनके द्वारा अस्पताल में सहयोग मिलता रहता है जिसके लिए वे साधुपात्र है।
कलेक्टर मेहता के सानिध्य में मेडिकल कॉलेज को 25 इंफेंट रेडिएशन वॉर्मर व 5 फोटो थैरेपी सुपुर्द : स्वर्गीय जसकरण बोथरा स्मृति न्यास की शानदार पहल