भारत और रुस के बीच बारहवां संयुक्त सैन्याभ्यास इंद्र-21 एक अगस्त से रुस के वोल्गोग्राद में / दोनों देशों की सेना 13 दिनों तक करेंगी आतंक विरोधी अभ्यास





नई दिल्ली, 27 जुलाई [सीके न्यूज/छोटीकाशी]। भारत और रूस के बीच 12वां संयुक्त सैन्याभ्यास इंद्र-21 एक से 13 अगस्त, 2021 तक रूस के वोल्गोग्राद में आयोजित होगा। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के खिलाफ  संयुक्त कार्रवाई सम्बंधी संयुक्त राष्ट्र के फैसले के अनुपालन में दोनों देशों की सेनायें आतंक विरोधी अभ्यास करेंगी। रक्षा सूत्रों केअनुसार इस अभ्यास में दोनों देशों के 250 सैन्यकर्मी हिस्सा लेंगे। भारतीय सेना के दल में मैकेनाइज्ड इंफेंट्री बटालियन शामिल है। इस बटालियन को भारत के विभिन्न हिस्सों में कठिन प्रशिक्षण दिया गया है, जिसकी बदौलत बटालियन ने संयुक्ताभ्यास में हिस्सा लेने के लिये पूरी तैयारी कर ली है। अभ्यास इंद्र-21 से भारतीय और रूसी फौजों के बीच आपसी तालमेल और आपस में सहयोग करके कार्रवाई करने की क्षमता में इजाफा होगा। इस अभ्यास के तहत दोनों फौजें आपस में अपनी कुशलता साझा करेंगी। इससे भारत और रूस के बीच लंबे सौहार्दपूर्ण मैत्री सम्बंध भी मजबूत होंगे। अभ्यास इंद्र-21 दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक और मील का पत्थर साबित होगा।