आओ घर में सीखें एवं बैक टू स्कूल के तहत किए जा रहे कार्य-प्रयासों की जानकारी ली सुनील बोडा ने






BIKANER सुनील बोडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय, बीकानेर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री डूंगरगढ़ का अवलोकन किया गया। उनके साथ कार्यकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री ईश्वर राम एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) ओम प्रकाश भी थे। बोडा ने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों की बैठक लेकर उनसे आओ घर में सीखें एवं बैक टू स्कूल के तहत किए जा रहे कार्य-प्रयासों की जानकारी ली। स्माइल 3.0 के तहत प्रतिदिन प्रेषित ई-कंटेंट, शिक्षा वाणी एवं शिक्षा दर्शन पर उपलब्ध शिक्षण सामग्री के बारे में प्रदीप कुमार कौशिक, राधाकिशन सोनी, अनिल गोयल, सुखराम रैगर, मनोज शेरावत, सोमेंद्र बैंस, रामलाल नाथ, मनीष सैनी, दीपक चौधरी आदि विषयाध्यापकों के साथ विस्तार से बात की।   संधारित अभिलेख-शिक्षक दैनन्दिनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण, गृह कार्य एवं अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आदूराम जाखड़ से विस्तार में चर्चा की। रमेश बिठू ने मिशन समर्थ के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की जानकारी दी। बोडा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फोन पर सम्पर्क कर ऑनलाइन शिक्षण के बारे में पूछा। अभिभावकों को विद्यार्थियों की घर में पढ़ाई पर ध्यान देने एवं विद्यार्थियों को सम्बलन प्रदान करने की समझाइश दी। इस अवसर पर श्री बोडा ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।