प्रदूषण को रोकने में ई-बाइक कारगर-डॉ.कल्ला, ऊर्जा मंत्री ने धारणिया ऑटो मोबाईल का किया उद्घाटन






बीकानेर , 26 जून [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को लाल कोठी स्थित धारणिया ऑटो मोबाईल शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान डॉ कल्ला ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में परिवर्तन, समय की मांग है। ई-बाइक्स के जरिए प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। डॉ.कल्ला ने नये शोरूम की शुरुआत के लिए धारणिया परिवार को बधाई दी। धारणिया ऑटोमोबाइल के संचालक ओमप्रकाश धारणिया ने बताया कि शोरूम में ई-बाइक्स के साथ रेसलर बाइक्स, होम अप्लायंसेज सामान उपलब्ध है। इस दौरान एरिया मैनेजर आकाशदीप, प्रेम धारणिया, श्रीकृष्ण धारणिया, ओम धारणिया, राकेश धारणिया व तोलाराम सियाग मौजूद रहे।