दुष्परिणाम से बचाव हेतू बीकानेर के प्रमुख मार्गों पर लगाए जाएं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड




बीकानेर, 07 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में भारतीय मजदूर संघ, भारतीय संघ के बैनर तले दुष्परिणामों से बचाव हेतू प्रमुख मार्गों पर इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड लगवाने की मांग का ज्ञापन अधिकारी को प्रेषित किया गया। भामसं के प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमान दास राव के नेतृत्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार व्यास, जिलामंत्री प्रमोद सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर में बढते प्रदूषण को रोकने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गयी की शहर में ध्वनी, उद्योग, वाहन प्रदूषण एवं असमय जलवायु परिवर्तन व प्लास्टिक कैरीबैग से होने वाले दुषपरिणाम से बचाव हेतु समुचित उपाय किए जावे तथा नदी, नालों, तालाबों के पानी को प्रदूषण रहित रखने हेतु सार्थक प्रयास किए जावे व प्रदूषण स्तर को ध्यान रखने हेतु शहर के प्रमुख मार्गो पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड  लगवाये जावें। राव, व्यास व शेखावत ने बताया कि राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर आग्रह किया कि बीकानेर में एम एस होस्टल के पास, गजनेर रोड़ पर कुछ तत्वों द्वारा होली जलाने वाले स्थान पर तथा कथित मजार के अवैध निर्माण का विरोध करने पर एक वर्ग विशेष को खुश करने व प्रशासनिक तथा राजनीतिक दबाव में हिन्दू समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करवा कर धर्म और समाज के हितों पर कुठाराघात का कुचक्र चलाया जा रहा है। इसके लिए राज्यपाल से आग्रह किया गया है की इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाएं एवं हिंदू समाज के जिन लोंगो पर मुकदमा करवाया गया है उसे वापस लिया जावे व बीकानेर शहर का धार्मिक सौहार्द बना रहे के लिए स्थानीय प्रशासन को पाबंद किया जावे।