कृषि महाविद्यालय बीकानेर परिसर में वृक्षारोपण : मानसून के समय पौधरोपण एवं बागवानी का उपयुक्त समय





बीकानेर,29 जून। कृषि महाविद्यालय बीकानेर के उद्यान विज्ञान विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नीम व अन्य सजावटी पौधे जैसे पीली कनेर व चाँदनी के चालीस पौधे महाविद्यालय परिसर मे लगाए गए l अधिष्ठाता, डॉ. आई. पी. सिंह के अनुसार जल संरक्षण और जल की एक-एक बूंद की महत्ता को समझते हुए  सभी पौधों को बूंद-बूंद सिंचाई द्वारा पानी देने की व्यवस्था की गई है। डॉ सिंह ने  पौधरोपण कार्यक्रम का  शुभारंभ  एक पौधा लगाकर किया गया l इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. पी. के. यादव ने बताया कि नीम एक औषधीय प्रकृति का पौधा है जो इस भूभाग मे छाया भी प्रदान करता है तथा मरुस्थलीय परिस्थिति मे  बहुत उपयोगी है l  मानसून के दस्तक के समय पौधरोपण एवं बागवानी लगाने का अभी उपयुक्त समय है l राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. आर. के. नारोलिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इस अभियान मे प्रति वर्ष पौधरोपण व  उनकी देखभाल में  सहयोग किया जाता है  l  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों एवं किसानों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने का कार्य करते है l इस दौरान उद्यान विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित होकर सहयोग किया  l