स्याऊ बाबा मंदिर परिसर में देहरु माता मंदिर की नींव का पूजन





CK NEWS/CHHOTIKASHI, BIKANER : कुलदेवी देहरु माता  मंदिर बीकानेर गजनेर रोड़ पर स्याऊ बाबा मंदिर परिसर में देहरु माता मंदिर की नींव का पूजन  लिछु महाराज भादानी, जेठमल पुरोहित, गणपत जी पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें भूमि पूजन में अनिल पुरोहित, राजेश, नव रतन, पिंटू महाराज, संजय, रवि कांत पुरोहित ने सपत्नीक पूजन किया. कर्यक्रम का संचालन adv पवन पुरोहित व शंकर पुरोहित ने किया. आगन्तुको का स्वागत राम रतन पुरोहित , बटुक प्रसाद पुरोहित मास्टर पवन पुरोहित ने किया. पंडित मनोज पूतोहित ने पूजन किया और शिवदान चारण द्वारा मंदिर का निर्माण किया जायेगा कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने आथिर्क सहयोग की घोषणा की.