बॉर्डर पर पौने तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन तस्कर मामला : दिल्ली से आयी एनसीबी टीम पहुंची बीकानेर, बॉर्डर के लिए रवाना




बीकानेर, 05 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर लगभग 270 करोड़ (पौने तीन अरब रुपए) लागत मूल्य के 56.67 किलो मादक पदार्थ (हेराइन) तस्कर मामले की छानबीन के लिए दिल्ली से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के नॉर्दन रीजन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम बीकानेर पहुंची। शनिवार को बॉर्डर पर रवाना होने से पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय पर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बीएसएफ ने एनसीबी को यह केस हेंडओवर कर दिया है। नशे के गिरोह का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा। साथ ही लिंक और गिरोह में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में यह बहुत बड़ा खेप पकडऩे का केस है। जो कि सेंसेटिव बना देता है। उन्होंने कहा कि एनसीबी की ओर से आश्वस्त किया जाता है कि जो भी लिंक होंगे उस पर फोकस करते हुए गिरोह को पकड़ेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक दो अभियुक्त पकड़े गए हैं। केस में जो भी मेन सप्लायर, रिसीवर और पीछे माफिया बैठे हैं उनको पकडऩा प्रमुख लक्ष्य है। कुल मिलाकर पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करना है। इस पूरी चेन में जितने भी लोग हैं उनको कानून की जद में लाएंगे। अभी तक पंजाब से जुड़े होने का मामला लग रहा है। पूरे तथ्य सामने आने के बाद पता चल जाएगा कि कौन-कौन इससे जुड़े हैं।


बीएसएफ बीकानेर सैक्टर की जी ब्रांच का बड़ा अचीवमेंट, डीसी शेखावत के नेतृत्व में टीम सक्रिय 


बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि एनसीबी हमारे साथ खड़ी है, बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर की जी ब्रांच ने डीसी दीपेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में बड़ा अचीवमेंट किया है। जी ब्रांच पिछले काफी समय से एनसीबी मौके पर जाएगी और फटाफट कार्रवाई करेगी। राजस्थान फ्रंटियर-गुजरात फं्रटियर के इतिहास में बीएसएफ ने बहुत बड़ा तस्करी का मामला पकड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पाकिस्तान में भी बड़ी हड़बड़ी बची हुई है। इंवेस्टिगेशन करेंगे कि रेंजर्स इस मामले में इंवोल्व हुए है या नहीं। ग्राऊण्ड में देखेंगे तो पता चलता है कि फेंसिंग से 50 मीटर टावर पर पाकिस्तान का आदमी खड़ा है लेकिन इंवेस्टिगेशन से ही क्लियर होगा।