बीकानेर, 28 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह ने आईसीएआर सीरीज 13 आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान ऑनलाईन व्याख्यान 'तनाव से कैसे दूर करें' में सहभागिता निभाते हुए बताया की श्री श्री रवि शंकर संसार में श्रद्धेय आध्यात्मिक गुरु हैं। उन्होंने तनावमुक्त समाज के लिए एक आंदोलन चलाया है। विभिन्न कार्यकर्मों और पाठ्यक्रमों, आर्ट ऑफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फोर ह्यूमन वैल्यूज द्वारा कई अनुयायी जुड़े है। आज के इनके व्याख्यान में 'तनाव से कैसे दूर करें' पर मार्ग दर्शन किया। जीवन में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए तनाव नही होना चाहिए। कम समय में बहुत ज्यादा बिना ऊर्जा के फॉर्मूले पर काम करने से तनाव रहता है। जीवन में ध्यान का बड़ा महत्व बताया। किसानों एवं कृषि से उनके विचार, पल्स प्रोडकशन आदि पर जानकारी दी। वर्चुअल कार्यक्रम में महानिदेशक आईसीएआर विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों सहित वैज्ञानिकों ने भी भाग लिया। 75वें स्वतंत्रता दिवस से पचहत्तर सप्ताह पहले, भारत सरकार के सभी विभाग और मंत्रालय एक पुनरुत्थानवादी, आत्मनिर्भर भारत के लिए गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने, जो कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए शीर्ष निकाय है 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के एक भाग के रूप में-75 व्याख्यान श्रृंखला' नामक एक विशाल आउटरीच अभियान लिया गया है।
आजादी का अमृत महोत्सव : गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ऑनलाइन व्याख्यान में कुलपति प्रो. आर.पी.सिंह ने निभायी सहभागिता