रोटरी के वर्चुअल प्रान्तीय अधिवेशन में बीकानेर क्लब विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित




बीकानेर, 28 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। रोटरी प्रान्त 3053 के प्रान्तपाल रोटेरियन हरीश गौड़ द्वारा वर्चुअल प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वक्तताओं ने भाग लिया। रोटरी क्लब के इतिहास में प्रथम बार किसी वर्चुअल अधिवेशन का आयोजन किया गया था। रोटरी के दृष्टिकोण से यह अधिवेशन बहुत ही महत्वपूर्ण था। साथ ही रोटरी सत्र 2019-20 में किये गए समाज सेवा के कार्यों हेतु क्लब एवं विभिन्न स्थानों के क्लब अधिकारियों को श्रेष्ठ कार्यों हेतु भी सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बीकानेर क्लब को भी विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रान्त में श्रेष्ठ सेवा कार्यों हेतु द्वितीय पुरस्कार, प्रान्त में सर्वाधिक मोतियाबिंद की चिकित्सा हेतु सम्मानित, सामान्य चिकित्सा कार्यों हेतु पुरस्कृत, प्रान्त में सर्वाधिक रोटरी अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन में सहयोग हेतु द्वितीय पुरस्कार, कोरोना काल में जन सहयोग हेतु सम्मानित, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साइटेशन, रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष साइटेशन, बेस्ट अध्यक्ष विकास केली एवं सचिव हरीश कोठारी अवार्ड, सहायक प्रान्तपाल मनीष तापडिय़ा को सम्मानित, प्रान्त में बेहतरीन क्लब के रूप में तृतीय पुरस्कार, रोटरी का सर्वोच्च पुरस्कार सर्विस अबव सेल्फ  पुरस्कार से पूर्व प्रान्तपाल रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट साप्ताहिक बुलेटिन अवार्ड एवं अन्य कई पुरस्कारों से क्लब एवँ क्लब के विभिन्न पदाधिकारीयों को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने क्लब की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवँ उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।