वर्षा ने बढ़ाया बीकानेर का मान, राजस्थान भर में रही प्रथम





बीकानेर {CK NEWS}। बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन इस कोरोना काल में इन प्रतिभागियों को मंच नहीं मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिये सीबा स्पाइसेस ग्रुप ने प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच देने के लिये ग्रुप के अधिकारिक फेसबुक पेज एक डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बीकानेर की वर्षा सैनी ने पहला स्थान प्राप्त कर मरूनगरी को गौरान्वित किया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय द्वारा की गई। सैनी को 11000 रूपये नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्षा ने भवाई नृत्य की प्रस्तुति देकर जूरी का मन मोह लिया। गौरतलब रहे कि वर्षा राजस्थान स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में बीकानेर का नाम रोशन कर चुकी है। प्रतियोगिता के जूरी रहे बॉलीवुड कलाकार विवेक ओबेरॉय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कुछ सकारात्मक वाइब्स फैलाना और कुछ रचनात्मक विचारों को जगाना था। हम 14000 से अधिक चेहरों पर मुस्कान पाकर खुश हैं। डर और नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए आज दुनिया को न केवल डॉक्टरों की बल्कि सकारात्मकता के चैंम्पियन की भी जरूरत है।