अन्तर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग दिवस : ब्रॉडगेज लाइन पर सभी मानवरहित समपार फाटक समाप्त



बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय रेलवे में अधिकतर रेल दुर्घटनाएं मानवरहित समपार फाटकों पर होती है। ये दुर्घटनाऐं आमतौर पर सड़क उपयोगकर्ताओं की लापरवाही के कारण होती है। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को जागरूक करने के लिए ही 10 जून को अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर ब्रॉडगेज लाइन पर सभी मानवरहित समपार फाटक समाप्त हो गए है। रेलवे द्वारा मानवरहित समपार फुाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विगत वर्षों में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। इसी पर कार्य करते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2020-21 में 81 तथा 2019-20 में 168 समपार फाटकों को बंद किया गया है। सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2020-21 में 108 सीमित ऊंचाई के पुलों तथा 17 सडक ऊपरी पुलों का निर्माण किया गया तथा वर्ष 2019-20 में 243 सीमित ऊंचाई के पुलो तथा 21 सडक ऊपरी पुलों का  निर्माण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत सात वर्षों में 456 सीमित ऊंचाई के पुलों तथा 41 सडक ऊपरी पुलो का निर्माण कर संरक्षा को सुदृढ़ किया गया जिसके फलस्वरुप समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सदैव प्रतिबद्ध है। सड़क उपयोगकत्र्ताओं से अनुरोध है समपार फाटक पर सदैव नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। समपार फाटक पार करते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करें, बन्द रेलवे फाटक को नीचे से पार ना करें, रेलवे फाटक पर लगे रोड साइनेज बोर्डों पर निर्देशित सन्देशोंं का पालन करें, समपार फाटक पार करते समय जल्दबाजी ना करें, फाटक वाले को बिना अनुमति फाटक खोलने के लिए बाध्य ना करें।