बंद व सुने मकानों से चोरी करने वाली गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार




बीकानेर, 04 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बंद व सुने मकानों से चोरी करने वाली गैंग के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार चोरी, नकबजनी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसपी प्रीति चंद्रा ने वारदातों के खुलासे व मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश मिलने के बाद टीम ने रिहायशी इलाकों के आस-पास रहने व घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी शुरु की। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्ध हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हित किया और उनसे पूछताछ की गयी। तकनीकी सहायता व गोपनीय सूचनाओं का संकलन कर देर रात्रि तक टीम सदस्यों द्वारा सादा वस्त्र में रैकी की गयी। साथ ही मुखबीर मामूर किए जाकर उनकी मदद से संदिग्धों की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी गयी। नतीजा यह निकला कि घटना का तरीका वारदात व चोरी हुए सामान का तकनीकी रुप से विवेचन करते हुए वारदात को अंजाम देने वाली गैंग में शामिल 22 वर्षीय सददाम हुसैन पुत्र अमीन खां, 19 वर्षीय रोहित नायक पुत्र शंकरलाल, 20 वर्षीय रेवंतराम पुत्र मोहनराम, 19 वर्षीय महेंद्र नायक पुत्र राजूराम, 19 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र स्व. प्रेमसिंह, 20 वर्षीय अजय भाट पुत्र सोहनलाल, 19 वर्षीय महेंद्रराम पुत्र लालाराम, 19 वर्षीय उमेश पुत्र रेवंतदास को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गैंग के सभी सदस्य नशा शराब व चिलम पीने के आदी है। नशा करने के बाद एक जगह बैठकर चोरी व नकबजनी की वारदात का प्लान तैयार करते है उसके बाद गैंग के एक या दो सदस्यों द्वारा पहले सुने व बंद मकानों की रैकी की जाती है देर रात्रि को योजना के तहत घटना को अंजाम दिया जाता है। इस दौरान कुछ सदस्यों द्वारा बाहर निगरानी रखी जाती है व कुछ द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है। कार्यवाही करने वाली टीम मेें भारद्वाज के अलावा उप निरीक्षक सुषमा, सहायक उप निरीक्षक रिषीकुमार, राधेश्याम, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, रघुवीरदान राकेश कुमार, राकेश कुमार शामिल है।