अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस पर वर्चुअल मोड पर कांफ्रेंस से भारतीय रेलवे सहित 54 देश जुड़ेंगे




बीकानेर, 08 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 जून को इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग अवेयरनेस डे (आईएलसीएडी) अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे एण्ड नेटवर्क रेलवे (यूके) द्वारा आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि इस वर्ष वैसे तो इसका आयोजन यूनाईटेड किंगडम के योर्क शहर में आयोजित होना था लेकिन इस कोरोना महामारी के चलते अब ये कांफ्रेंस वर्चुअल मोड पर होगी।  इस वर्ष इसमें भारतीय रेलवे सहित कुल 54 देश भाग लेगें। बीकानेर मंडल में कुल 35 टीमों का गठन किया गया हैं जो कि मंडल के लगभग सभी समपार फाटकों पर लोगों को पेम्फ लेट व पोस्टर द्वारा जागरूक करने का अभियान चलाएंगें। जोशी ने बताया कि इस संबंध में बीकानेर मंडल समय समय पर लघु फिल्में भी बनाता रहा हैं जिससे सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, वाटसअप, इंस्टाग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए बीकानेर मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा हर माह कम से कम 5-10 हजार एसएमएस विभिन्न लोगों को भेजे जाते हैं । एक अप्रेल 2021 से आकाशवाणी बीकानेर के रेडियो स्टेशन पर भी लोगों को जागरूक करने हेतु संरक्षा स्लोगन का रोजाना प्रसारण हो रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव की संरक्षा जागरूकता की एक रेडियो वार्ता का प्रसारण भी आकाशवाणी बीकानेर के ढोला मारू चैनल से करवाया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर मंडल का संरक्षा विभाग आम जनता से आह्वान करता है कि वो बंद रेलवे फाटक पार करने की गलती न करें और राह चलते समय या वाहन चलाते समय मोबाईल फोन व ईयरफोन का इस्तेमाल न करें।