बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजाराम नायक ने आज अति जरूरतमंदों को सुखी राशन सामग्री 50 किट वितरण की। बाकायदा कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना के साथ अपने परिवार को स्वस्थ व सुरक्षित रखने का उन्होंने लोगों से आह्वान किया और कहा कि इस कोरोना काल में एक-दूसरे के सहयोगी बनकर स्वस्थ व सुरक्षित रहें। नायक ने यह भी बताया कि मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भी उन्होंने सबका साथ सबका विकास श्लोगन के साथ अपने सामथ्र्य अनुसार जरुरतमंदों को किट बांटी थी।
अवतरण दिवस पर सूरजाराम नायक ने जरुरतमंदों को सूखी राशन सामग्री की 50 किट वितरित की