श्री नवलेश्वर मठ के पूर्व अधिष्ठाता योगीश्री शंकर नाथ जी का निर्वाण दिवस मनाया


 


बीकानेर। यहां नाथूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ के पूर्व अधिष्ठाता योगीश्री शंकरनाथजी महाराज का 30 वा निर्वाण दिवस (बरसी) मनाया गया। मठ के अधिष्ठाता योगीश्री शिवसत्यनाथजी के सानिध्य में कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। इस कार्यक्रम में पुजारी बाबा ने समाधि पूजन-अभिषेक इत्यादि संपन्न कराए। मठ के पंडित रामजी पुरोहित ने बताया कि इस दौरान श्रीशिवसत्यनाथजी महाराज ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। नाथजी महाराज ने कहा कि मनुष्य जन्म की सार्थकता भोगों के उपभोग, धनाशक्ति एवं इंद्रिय विषयों के सुख में नहीं अपितु इनके त्याग और वैराग्य में है। मानसिक शुद्धि के साथ ही शरीर संयम, खाद्य संयम व वातावरण की पवित्रता आदि कारणों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संतश्री विलासनाथजी, ओमनाथजी सहित श्रद्धालु भक्तजनों में कन्हैयालाल, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।