राज्य के अन्य शहरों के लिए दौड़ी बीकानेर से 47 बसें




बीकानेर, 10 जून [सीके न्यूज/छोटीकाशी]। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब मिल रही छूट में राजस्थान रोडवेज के बीकानेर आगार से गुरुवार को 47 बसें राज्य के जिलों के लिए रवाना हुईं। पहले चरण में फिलहाल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, राजगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों के लिए रवाना हुई। रोडवेज के बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि राज्य के बाहर बसें चलाने के लिए फिलहाल अनुमति नहीं मिली है। एक महीने से बंद पड़े रोडवेज बसों के पहिए चलने से पहले पूर्णतया कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ बसों को पूर्ण रुप से सैनिटाइज किया गया। रोडवेज के बीकानेर आगार के प्रबंधक प्रशासन मोहम्मद आजम ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग करके यात्रियों को बसों में बिठाया गया। बसों में जितनी सीटें है उतने ही यात्री बिठाए है, कोई भी यात्री खड़ा नहीं जा सकेगा।