24 वर्षों से प्रतिमाह जरुरतमंद 220 परिवारों को राशन सामग्री का नि:शुल्क वितरण अभी भी जारी





बीकानेर, 06 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। गरीब एवं असहायजनों की सहायतार्थ श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र द्वारा जाने-माने समाजसेवी मगन लाल चांडक के सानिध्य में 220 जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। जस्सूसर गेट के अंदर, बिन्नाणी निवास के पीछे आयोजित हुए कार्यक्रम में महीने के पहले रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में चांडक ने बताया कि यह सेवा पिछले 24 वर्षों से प्रतिमाह आयोजित की जा रही है। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ आज भी जरुरतमंदों को गेहूं, चीनी, चाय, तेल, साबुन, माचिस, 2 तरह की दाल, किणी चावल, मिर्च, हल्दी, मटकी प्रदान की गयी। चांडक ने अन्न क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी। आयोजन से जुड़े आनंद चांडक ने बताया कि इस अवसर पर नारायण डागा, सुशील मूंधड़ा, अशोक बागड़ी, राजू चांडक, गोपाल कोठारी, आनंद चांडक, रमेश मूंधड़ा सहित अनेक मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि महीने के चार रविवार को यह राशन सामग्री वितरित की जाती है।