आईसीआईसीआई बैंक ने महापौर Sushila Kanwar को सौंपे 5000 मास्क, निगम स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा





CK NEWS / CHHOTIKASHI, BIKANER नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की प्रेरणा से आईसीआईसीआई बैंक के सीएसआर फंड से संभाग प्रबंधक विकास वाखलु ने महापौर को 5000 कपड़े से बने मास्क सौंपे। कोरोना रोकथाम हेतु महापौर एवं नगर निगम हर स्तर पर यथासंभव कदम उठा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही महापौर ने निगम स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है । सभी वार्डों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव एवं सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है साथ ही 5 नए सेनेटाइजिंग तथा 2 फॉगिंग वाहन खरीद भी प्रक्रियारत है। 

निगम द्वारा कुछ दिन पहले 1 लाख मास्क खरीद की निविदा भी जारी की गई है। महापौर सुशीला कंवर ने बताया की अपने स्तर पर मैं सभी भामाशाहों तथा ऐसे सक्षम व्यक्तियों तथा संस्थाओं से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनसे इस महामारी की रोकथाम हेतु सहयोग की अपील कर रही हूं । इसी क्रम में आईसीआईसीआई बैंक से बात की गई तथा बैंक ने तत्परता से बीकानेर शहर के हित में 5000 मास्क उपलब्ध करवाएं हैं । जल्द ही और भी संस्थाओं से बात कर विभिन्न रूप में कोरोना रोकथाम हेतु सहायता ले जावेगी। कोरोना से इस जंग में बीकानेर शहर के सभी निवासी तथा संस्थाएं एकजुट हैं तथा हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे तथा शहर को कोरोनामुक्त बनाएंगे । आईसीआईसीआई के संभाग प्रबंधक विकास वाखलू के ने बताया की महापौर जी की प्रेरणा से आज हमने 5000 मास्क महापौर जी को सुपुर्द किए हैं। आगे भी आईसीआईसीआई बैंक नगर निगम के साथ मिलकर कोरोना रोकथाम हेतु हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक रोहित मखेचा भी मौजूद रहे।