सीएम गहलोत के जन्मदिन पर तीन मंत्री ऑनलाइन वेबीनार से जुड़े, 'कोविड नि:शुल्क टीकाकरण वित्तीय सहयोग अभियान' प्रारम्भ


बीकानेर, 3 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल द्वारा अनूठी पहल करते हुए सोमवार को 'कोविड निशुल्क टीकाकरण वित्तीय सहयोग अभियान' का नेशनल वेबिनार के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग थे। अध्यक्षता राजीव गांधी स्टडी सर्किल [आरजेएससी] के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो सतीश राय ने की। अतिथियों का स्वागत आरजीएससी के प्रदेश सह समन्वयक डॉ बन्ने सिंह द्वारा किया गया। ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड प्रबंधन के क्षेत्र में प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य करते हुए देश भर में मिसाल प्रस्तुत की है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से ऑक्सीजन युक्त बैड, वेंटिलेटर, आवश्यक दवाइयों तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में वृद्धि हुई है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महमारी की रोकथाम के लिए आरम्भ से ही प्रभावी कदम उठाए। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि 'कोविड नि:शुल्क टीकाकरण वित्तीय सहयोग अभियान' से आमजन में टीकाकरण के प्रति और अधिक चेतना आएगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान भी चलाया जाए। कार्यक्रम संयोजक तथा राजीव गांधी स्टडी सर्किल के प्रदेश सह समन्वयक डॉ विठ्ठल बिस्सा ने बताया कि गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है।