उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने एक दर्जन ग्राम पंचायतों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा







बीकानेर, 23 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी गत् एक सप्ताह से अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत में कोविड प्रबंधन को लेकर लगातार दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे है। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती, ग्राम पंचायत चाण्डासर, ग्राम पंचायत खारी चारणान, ग्राम पंचायत सालासर, चानी, डेह, ग्राम इंदों का बाला, मोटावतान, ग्राम पंचायत सुरजड़ा, ग्राम पंचायत गंगापुरा, ग्राम अंगनेउ के उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा आरडी 820 के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया। उन्होंने आरडी 820 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और चिकित्सा उपकरण भेंट किए। साथ ही उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टॉफ के लिए आवश्यक चिकित्सीय संसाधन भेंट किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गांव और ढाणी में कोविड के संबंध में जागरूकता आना अत्यावश्यक है। आमजन को राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे लोग कोविड महामारी से बचे रहे। अनावश्यक घरों से न निकले और कोविड से संबंधित प्राथमिक लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय उपचार लेने के लिए डॉक्टर से अवश्य सलाह ले। 



बीकानेर सिलिका उद्योग संघ ने दिए 500 दवा किट

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को सिलिका उद्योग संघ, बीकानेर की ओर से 500 दवा किट दिए गए। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों के अभाव.अभियोग भी सुने और उपखण्ड अधिकारी को समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा चानी से 4.5 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण की मांग पर भाटी ने कहा कि इस रोड पर 1.50 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाकर शीघ्र इसके नवीनीकरण कार्य करवाया जायेगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, ब्लॉक सीएमओ डॉ अनिल वर्मा, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेधर, पंचायत समिति सदस्य रतनाराम, झंवरलाल सेठिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह राठौड़, सीबीईओ मूल सिंह, उप प्रधान रेवंतराम, ओम प्रकाश सैन, पूर्व सरपंच किशनाराम पंवार, सरपंच सांखला बस्ती गज्जे सिंह देवड़ा, पूर्व सरपंच शैतानसिंह, पूर्व सरपंच हजारी कुमावत सहित अनेक उपस्थित रहे।