CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर 11 मई 2021 - विप्र फाउंडेशन बीकानेर - बीकानेर सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना के बीच बीकानेर स्थापना दिवस (आखातीज) के पर्व व विफा जिलाध्यक्ष RAJKUMAR VYAS के जन्मदिवस के अवसर पर इस बार कोरोना के प्रति संदेश,कोरोना के चलते लोगों में बीमारी फैलने का भय एवं इस बार कोरोना से सावधान रहने के संदेश लिखी पतंगे वितरित की । इन पतंगों में कोरोना का प्रतीक चिह्न एवं उस पर मास्क पहने कोरोना से बचें, दो गज दूरी जरुरी, कोरोना गो, कोरोना गो लिखकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी किया गया हैं। वरिष्ठ विप्र नेता रमेश व्यास, विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित, प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,पार्षद दुर्गादास छगाणी,नारायण दास किराड द्वारा आज कोरोना जागरूकता हेतु संदेश लिखी पतंगों का प्रतितात्मक विमोचन किया गया. जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि आखातीज के अवसर पर सरकारी गाइड लाइन का पालन करे,चाइनिज मंजे का उपयोग न करे अन्यथा पक्षियों के लिए संकट का विषय है, हमारे द्वारा हर विषय पर जागरूकता लाने का ये प्रयास रहता है इस कोरोना संकट में इस विषय पर पतंगों का वितरण किया जा रहा है ये पतंगे जहां भी कट कर गिरेंगी वहां भी लोग पतंगों में छपे कोरोना संदेशों को पढ़कर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो इस हेतु प्रयास निरन्तर जारी है . जिला महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण पालना की गई,संगठन द्वारा कोरोना काल मे सेनेटाइजर, मास्क व आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण अभियान से आज कोरोना जागरूकता हेतु संदेश लिखी पतंगों का निःशुल्क वितरण किया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ आसाराम पंवार,सचिव के.सी.ओझा,छोटूलाल चुरा,लक्ष्मण पंवार,दिनेश ओझा आदि उपस्थित थे.
कोरोना से सावधान रहने के संदेश लिखी पतंगो का निःशुल्क वितरण - कोरोना एडवाइजरी पालना के साथ ही मनाएं आखातीज