🟥विप्र फाउंडेशन के संस्थापक-संयोजक सुशील ओझा की प्रेरणा से हो रहा कार्यक्रम
🟥राष्ट्रीय महामंत्री सीए सुनील शर्मा ने दी जानकारी
संजय जोशी
मुंबई। ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर देश भर में संकल्पित कम से कम 108 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स के साथ देश भर में ऑक्सीजन बैंक्स की स्थापना की घोषणा के सहयोग की दिशा में मुंबई में भी आज 3 कंसेंट्रेटर्स के साथ ऑक्सीजन बैंक प्रारम्भ की गई। जैसे जैसे मशीने उपलब्ध होती जाएंगी इसे बढ़ा कर 11 मशीन तक किया जाएगा। शुक्रवार को मुंबई में गोरेगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुनील शर्मा सीए, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष रामावतार शर्मा सीए, प्रदेश महामंत्री सुरेश नागदा एवम सीए तरुण ढंड, मुम्बई अध्यक्ष मनोज शर्मा सीए, महामंत्री विकास बढ़ाढरा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगला पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य वनिता शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इस ऑक्सीजन बैंक के श्रीगणेश की घोषणा एवं लोकार्पण किया गया। इस योजना का लाभ प्रत्येक उस कोरोना पीड़ित व्यक्ति को मिलेगा जिसे होस्पिटल में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है या फिर हॉस्पिटल के बाद ऑक्सीजन की कमी है, और सामान्य डिपाजिट लेकर इलाज हेतु ऑक्सीजन मशीने निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। राष्ट्रीय महामंत्री सीए सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा संस्थापक संयोजक सुशील ओझा एवं शीर्ष नेतृत्व की प्रेरणा से, देशव्यापी ऑक्सीजन बैंक के प्रकल्प के अतिरिक्त भी विप्र फाउंडेशन की विभिन्न इकाइयां व कार्यकर्ता पूरे देश में अनेक सेवाएं दे रहे हैं जिनमें कोरोना पीड़ित क्वारंटाइन परिवारों हेतु घर पर निःशुल्क भोजन पहुंचाना, जयपुर बिलवा मेगा कोविड सेंटर में 500 बेड का सहयोग, लॉक डाउन बन्द मंदिरों के पुजारियों एवं दिव्यांगों को राशन, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण, जगह जगह ब्लड एवम प्लाज्मा डोनेशन, समाज के गरीबों को चिकित्सकीय एवम शैक्षिक सहायता, संस्कार शिक्षा, कैरियर सलाह, शिक्षा एवम रोजगार सहायता आदि सेवाएं प्रमुख रूप से दी जा रही हैं।